NEWS MiTAN BANDHU

नारायणपुर : 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद महेश कश्यप होंगे मुख्य अतिथि

 नारायणपुर : 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद महेश कश्यप होंगे मुख्य अतिथि

 

 जिला मुख्यालय में प्रातः 9 बजे ध्वज फहराने के साथ होगा कार्यक्रम का शुभारंभ

नारायणपुर, 24 जनवरी 2026

जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप होंगे। जिला स्तर पर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09.00 बजे ध्वज फहराया जाएगा एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन होगा। इसके पश्चात प्रातः 09.05 बजे परेड का निरीक्षण किया जाएगा तथा हर्ष फायर किया जाएगा। प्रातः 09.10 बजे परेड का मार्चपास्ट संपन्न होगा। प्रातः 09रू25 बजे जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा एवं हर्ष सूचक गुब्बारे छोड़े जाएंगे।

इसके उपरांत प्रातः 09.50 बजे परेड का निष्क्रमण किया जाएगा, जिसके बाद परेड दलों के प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर फोटो सेशन आयोजित होगा। प्रातः 10.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा। प्रातः 10.10 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात प्रातः 10.35 बजे राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रातः 10.50 बजे मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं मार्चपास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। अंत में प्रातः 11.00 बजे आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post