NEWS MiTAN BANDHU

Top News

“आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात, ‘विकसित भारत’ की नींव बताया”


“आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात, ‘विकसित भारत’ की नींव बताया”



77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश से नई दिल्ली पहुंचीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर बहनों का महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने अपने दिल्ली निवास पर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ उनके कार्य अनुभव, जमीनी स्तर की चुनौतियों और सफल प्रयासों को लेकर विस्तार से संवाद किया।

राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण तथा प्रारंभिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में आंगनबाड़ी बहनों का समर्पण और सेवा भावना देश के समग्र विकास की मजबूत नींव है।

उन्होंने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का निस्वार्थ योगदान ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त आधार प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और बाल एवं महिला कल्याण से जुड़े कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post