NEWS MiTAN BANDHU

धमतरी में नक्सल उन्मूलन की बड़ी कामयाबी: 47 लाख के इनामी 9 सक्रिय माओवादी हथियारों सहित पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पित

 

धमतरी में नक्सल उन्मूलन की बड़ी कामयाबी: 47 लाख के इनामी 9 सक्रिय माओवादी हथियारों सहित पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पित






धमतरी।
सुरक्षा बलों के लगातार बढ़ते दबाव और शासन की प्रभावी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन ओड़िशा राज्य कमेटी से जुड़े धमतरी–गरियाबंद–नुआपाड़ा डिवीजन के 9 सक्रिय माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में नगरी एरिया कमेटी, सीतानदी एरिया कमेटी तथा मैनपुर एलजीएस के सक्रिय सदस्य शामिल हैं। इनके पास से 5 ऑटोमेटिक हथियार और एक भरमार बंदूक बरामद की गई है, जिनमें इंसास, एसएलआर और कार्बाइन जैसे घातक हथियार शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले प्रमुख नक्सलियों में सीतानदी एरिया कमेटी की सचिव ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा (08 लाख इनामी), डीवीसीएम टेक्निकल उषा उर्फ बालम्मा (08 लाख), पूर्व गोबरा एलजीएस कमांडर रामदास मरकाम उर्फ आयता (05 लाख) तथा कमांडर रोनी उर्फ उमा (05 लाख) सहित अन्य माओवादी शामिल हैं।
विशेष रूप से उल्लेखनीय यह है कि आत्मसमर्पण करने वालों में उच्च पदों पर कार्यरत कई महिला नक्सली भी शामिल हैं।

पुलिस ने इस आत्मसमर्पण को धमतरी एवं आसपास के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी सफलता करार दिया है। अधिकारियों का कहना है कि शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को नियमानुसार सुविधाएं, आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास लाभ प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।

इस घटना से क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को गंभीर झटका लगा है, वहीं सुरक्षा बलों का मनोबल भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post