कांकेर रियासतकालीन ऐतिहासिक प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार का लोकार्पण
उत्तर बस्तर कांकेर, 27 जनवरी 2026
/ पुराना कचहरी परिसर कांकेर स्थित रियासतकालीन ऐतिहासिक प्रवेश द्वार का 46 लाख 58 हजार रूपए की लागत से जीर्णोद्धार कराया गया है, जिसका आज लोकार्पण सांसद श्री भोजराज नाग के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक श्री आशाराम नेताम, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक सहित जिला कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मंडावी सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। जीर्णोद्धार के बाद कांकेर का रियासतकालीन ऐतिहासिक प्रवेश द्वार अब अपने मूल स्वरूप में दिखने लगा है।


Post a Comment