NEWS MiTAN BANDHU

धमतरी -आदर्श प्रश्नबैंक “आरोह” का कलेक्टर ने किया विमोचन

 आदर्श प्रश्नबैंक “आरोह” का कलेक्टर ने किया विमोचन



धमतरी, 23 जनवरी 2026/

जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय आदर्श प्रश्नबैंक “आरोह” का विमोचन आज जिला कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि यह प्रश्नबैंक मेधावी विद्यार्थियों को बेहतर तैयारी में सहायक होगा, वहीं कमजोर विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रश्नबैंक परीक्षा की तैयारी को सही दिशा प्रदान करेगा।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया कि प्रश्नबैंक में सम्मिलित सभी प्रश्नों का रिवीजन के दौरान विद्यार्थियों से अनिवार्य रूप से अभ्यास कराया जाए, ताकि विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़े और परीक्षा परिणाम बेहतर हो सकें।

इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा धमतरी श्री खेमेंद्र साहू, प्राचार्य श्री यदुनंदन वर्मा तथा जिला नोडल पीएलसी श्री योगेश कुमार यदु उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि इस प्रश्नबैंक का निर्माण जिला पीएलसी सदस्यों एवं विषय विशेषज्ञों के सहयोग से किया गया है। जिला प्रशासन धमतरी एवं जिला शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ब्लूप्रिंट के अनुरूप जिला स्तरीय प्रश्नबैंक तैयार कराया गया है, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न की बेहतर समझ मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post