ग्राम पंचायत सचिव भर्ती के लिए पात्र- अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी
उत्तर बस्तर कांकेर 23 जनवरी 2026/
जिले के 18 ग्राम पंचायतों में सचिव पद पर भर्ती के लिए विगत दिनों जिला पंचायत द्वारा विज्ञापन जारी किये गए थे
जिसके लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से पात्र एवं अपात्र आवेदको की सूची का प्रकाशन किया गया है, जिसे जिला पंचायत कांकेर के सूचनापटल पर चस्पा की गई हैं, साथ ही कांकेर जिले के वेबसाइट www.kanker.gov.in में अपलोड किया गया हैं, जिसका अवलोकन किया जा सकता हैं। पात्र, अपात्र सूची के संबंध में यदि किसी आवेदक को दावा - आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे 23 जनवरी से 07 फरवरी तक कार्यालय समय में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।
Post a Comment