NEWS MiTAN BANDHU

Top News

एसपी धमतरी के निर्देश पर नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ा शिकंजा -14 वाहन जप्त, सभी आरोपी न्यायालय में पेश


एसपी धमतरी के निर्देश पर नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ा शिकंजा -14 वाहन जप्त, सभी आरोपी न्यायालय में पेश


 धमतरी -पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु धमतरी पुलिस यातायात द्वारा दिनांक 05 जनवरी 2026 से 07 जनवरी 2026 तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले कुल 14 वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके वाहन जप्त कर सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

उक्त धारा के तहत 10,000/- रुपये अर्थदंड का प्रावधान है।

थाना मगरलोड क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही (दिनांक 05.01.2026)

एल्कोमीटर जांच के दौरान शराब सेवन की स्थिति में वाहन चलाते पाए गए निम्न आरोपियों के वाहन जप्त किए गए—

(01) थनेश्वर ध्रुव, पिता सुखदेव ध्रुव, उम्र 25 वर्ष, साकिन नवागांव, थाना मगरलोड

मोटरसायकल क्र. CG-04-WS-7306

(02) सोमप्रकाश सिन्हा, पिता महानंद सिन्हा, उम्र 32 वर्ष, साकिन बोरिद कला

मोटरसायकल क्र. CG-24-K-4421

(03) डिगेन्द्र कुमार कंवर, पिता स्व. नाथूराम कंवर, उम्र 21 वर्ष, साकिन नवागांव, थाना मगरलोड

स्कूटी क्र. CG-04-QJ-1754

(04) कलीराम पटेल, पिता विश्राम पटेल, उम्र 39 वर्ष, साकिन मेघा, थाना मगरलोड, जिला धमतरी

मोटरसायकल क्र. CG-05-J-7864


थाना भखारा - सेमरा मोड़ चेकिंग पाइंट (दिनांक 06.01.2026)

(05)रामकृष्ण साहू, पिता शत्रुहन साहू, उम्र 21 वर्ष, साकिन भगरघटा

टाटा पिकअप क्र. CG-04-MA-0899

(06)कीर्तन कुमार ध्रुव, पिता मन्नू ध्रुव, उम्र 38 वर्ष, साकिन सिलतरा

मोटरसायकल क्र. CG-05-AE-5398

(07)हरिश केशरी, पिता रुखम लाल, उम्र 45 वर्ष, साकिन खपरी

मोटरसायकल क्र. CG-04-ME-1233

(08)गोवर्धन साहू, पिता अंकालु राम साहू, उम्र 25 वर्ष, साकिन रानीतराई

मोटरसायकल क्र. CG-05-AQ-5627

(09)मोहित कुमार, पिता कमलु राम, उम्र 27 वर्ष, साकिन सेमरा

मोटरसायकल क्र. CG-07-CV-3489


● अंबेडकर चौक एवं अन्य स्थान, धमतरी

(10)राजेश साहू, पिता डेरहा राम साहू, उम्र 23 वर्ष, साकिन टिकरापारा धमतरी

स्कूटी मेस्ट्रो

(11)ईश्वर नेताम, पिता दशरथ नेताम, उम्र 45 वर्ष, साकिन साहू पारा, धमतरी

मोटरसायकल क्र. CG-05-AD-6284

(12)कुलेश्वर साहू, पिता पुनेश्वर साहू, उम्र 38 वर्ष, साकिन विश्रामपुरी

मोटरसायकल क्र. CG-05-AH-8992

(13)गुलशन साहू, पिता वेतन लाल साहू, उम्र 27 वर्ष, साकिन सिरी चिवरी

कार क्र. CG-05-AT-8263

(14)हुमेश्वर साहू, पिता लक्ष्मण लाल साहू, उम्र 31 वर्ष, साकिन पोटियाडीह

मोटरसायकल क्र. CG-04-CN-4926

धमतरी पुलिस की अपील :-

धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें एवं स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post