NEWS MiTAN BANDHU

Top News

बीजापुर : प्राकृतिक आपदाओं से मृत्यु के प्रकरणों में मृतकों के परिजनों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

 बीजापुर : प्राकृतिक आपदाओं से मृत्यु के प्रकरणों में मृतकों के परिजनों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

 बीजापुर, 24 जनवरी 2026

कलेक्टर श्री संबित मिश्रा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधानों के तहत् राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं से मृतकों के परिजनों को 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अंतर्गत सर्पदंश से मृत्यु में मृतिका किरन वंजाम के निकटतम वारिस उनके पिता श्री सोमारू वंजाम को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह नदी-नाले के पानी में डुबने से मृत्यु में मृतिका पाली मुहन्दा के निकटतम वारिस उनके पिता श्री रामा मुहन्दा, मृतक हरिश ताती के  निकटतम वारिस उनके पिता श्री मंगलू ताती एवं मृतिका श्रीमती शान्ति ठाकुर के निकटतम वारिस उनके पुत्र श्री जगरनाथ ठाकुर सहित प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए कुल 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए है।


Post a Comment

Previous Post Next Post