बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर कोदागांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जिले के मेधावी छात्राएं हुईं सम्मानित
उत्तर बस्तर कांकेर, 27 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण केंद्र हब, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदागांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले की मेधावी बालिकाओं को कक्षा 12वीं एवं 10वीं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने बताया कि बेटियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम में मेधावी बिटिया सम्मान समारोह का आयोजन कर गत वर्ष जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप मोमेंटो के साथ कक्षा 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 07 हजार, 05 हजार और 03 हजार रूपए एवं कक्षा 10वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 05 हजार, 03 हजार तथ 02 हजार रूपए राशि बालिकाओं के खातों में हस्तांतरित की जा रही है। साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदागांव के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बालिकाओं को विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शैक्षिक महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपस्थित अतिथियों के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण पर चर्चा कर एनीमिया के लक्षण, कारण, रोकथाम एवं आयरन युक्त खाद्य पदार्थ पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति केंद्र के जिला समन्वयक के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे- महिला हेल्पलाइन 181, सखी वन स्टॉप सेंटर, चाईल्ड हेल्प लाइन 1098, नोनी सुरक्षा योजना, लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करना, पॉक्सो, बाल श्रम आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा बाल विवाह मुक्त के संबंध में जानकारी व शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Post a Comment