NEWS MiTAN BANDHU

Top News

धमतरी -थाना केरेगांव के वर्ष 2024 के हत्या प्रकरण में न्यायालय का कड़ा निर्णय - तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास



थाना केरेगांव के वर्ष 2024 के हत्या प्रकरण में न्यायालय का कड़ा निर्णय - तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास



धमतरी 18 जनवरी 2026 

दिनांक 29.05.2024 की रात्रि केरेगांव क्षेत्र में पीकअप चालक पंकज ध्रुव की चाकू से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी गई थी। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए देखते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी सउनि. प्रदीप सिंह के नेतृत्व में थाना केरेगांव पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा त्वरित एवं सघन विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना तथा प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उनके मेमोरेंडम कथन लिए गए, जिसके आधार पर घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर सायकल एवं कपड़े गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किए गए।

जांच में यह तथ्य प्रमाणित हुआ कि आरोपियों ने शराब के नशे में मामूली विवाद पर गुस्से में आकर मृतक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की थी। विवेचना उपरांत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए समयबद्ध रूप से न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।

आरोपीगण:-

01 चन्द्रेश देवदास, पिता चित्रसेन देवदास, उम्र 19 वर्ष

02 हरीश साहू, पिता भूपेन्द्र साहू, उम्र 23 वर्ष

03 रोशन यादव, पिता स्व. सुमन यादव, उम्र 21 वर्ष

(तीनों निवासी - नयापारा गोकुलपुर, थाना धमतरी, जिला धमतरी)

थाना केरेगांव के हत्या प्रकरण में माननीय प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायालय, धमतरी द्वारा तीनों आरोपियों को दोष सिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास एवं प्रत्येक पर 1000/- अर्थदंड की सजा सुनाई ,उक्त प्रकरण थाना केरेगांव के अपराध क्रमांक 37/24, धारा 302, 34, 201 भादवि. के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया था।

एसपी. धमतरी द्वारा अच्छी विवेचना एवं उत्कृष्ट विवेचकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस प्रकरण के विवेचक सउनि. प्रदीप सिंह को सेवा पुस्तिका में नगद ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post