NEWS MiTAN BANDHU

Top News

25 जनवरी को धमतरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

 25 जनवरी को धमतरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन



धमतरी, 23 जनवरी 2026/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा, 57-कुरूद एवं 58-धमतरी के सभी मतदान केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा नए मतदाताओं का स्वागत करते हुए उन्हें मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष की थीम “My India, My Vote” (मेरा भारत, मेरा वोट) निर्धारित की गई है।

इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 25 जनवरी 2026 को सुबह 11:00 बजे बी.सी.एस. शासकीय महाविद्यालय, धमतरी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में नए मतदाताओं को स्वागत बैज पहनाकर सम्मानित किया जाएगा तथा उपस्थित मतदाताओं को लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री  अबिनाश मिश्रा ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post