NEWS MiTAN BANDHU

Top News

धमतरी - अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, 561 कट्टा धान गोदाम में सील

 अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, 561 कट्टा धान गोदाम में सील




मंडी अधिनियम उल्लंघन पर बड़ा एक्शन: सुयश ट्रेडर्स का गोदाम सील

धमतरी,  जिले में मंडी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं धान के अवैध भंडारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा लगातार सघन निरीक्षण एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज धमतरी विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में धान भंडारण एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम कोलियारी स्थित सुयश ट्रेडर्स में स्टॉक रजिस्टर के मिलान पर 29 क्विंटल धान अतिरिक्त पाया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रेडर्स के विरुद्ध पूर्व में भी दिनांक 06 दिसंबर 2025 को 67 कट्टा धान अधिक पाए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। इसके बावजूद पुनः अनियमितता पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए, बार-बार मंडी अधिनियम का उल्लंघन करने के कारण ट्रेडर्स के ग्राम कलार तराई स्थित गोदाम में रखे 561 कट्टा धान को गोदाम में ही सुरक्षित रखते हुए सील बंद करने की कार्यवाही की गई।

इसी क्रम में ग्राम लीलर में स्थित श्री राम किनारा स्टोर का भी धान निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम लीलर में ही नरेश लाल निर्मलकर की किराना दुकान से 30 कट्टा धान जब्त किया गया, जो नियमानुसार भंडारित नहीं पाया गया। 

  प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मंडी अधिनियम का उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। किसानों के हितों की सुरक्षा, पारदर्शी धान उपार्जन व्यवस्था तथा अवैध भंडारण पर नियंत्रण हेतु आगे भी इस प्रकार की सख्त एवं नियमित कार्यवाही जारी रहेगी। जिला प्रशासन ने सभी व्यापारियों से नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post