कोरिया : आयुर्वेदिक दवा में एलोपैथिक औषधि की मिलावट, बिक्री पर रोक
कोरिया, 24 जनवरी 2026
आयुर्वेदिक औषधि श्री फास्टेक शुगर नाशक चूर्ण में एलोपैथिक दवा की मिलावट पाए जाने के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। संबंधित औषधि के बैच नंबर 114 की बिक्री पर कोरिया जिले में तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
जानकारी के अनुसार उक्त आयुर्वेदिक दवा का नमूना 17 जनवरी 2025 को तत्कालीन औषधि निरीक्षक सह जिला आयुष अधिकारी, रायगढ़ द्वारा जांच हेतु संकलित किया गया था। नमूने की जांच ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटरी एवं अनुसंधान केन्द्र, रायपुर के शासकीय विश्लेषक द्वारा की गई, जिसमें औषधि में एलोपैथिक दवा मेटफॉर्मिन की मिलावट पाई गई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त औषधि को नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी घोषित किया गया है। इसके बाद कोरिया जिले में भी इस औषधि के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जिला आयुष विभाग द्वारा सभी औषधि विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित बैच की दवा का विक्रय न करें तथा अपने पास उपलब्ध स्टॉक की जानकारी विभाग को तत्काल उपलब्ध कराएं।
नियमों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment