NEWS MiTAN BANDHU

Top News

अम्बिकापुर : सांसद श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

 अम्बिकापुर : सांसद श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

 


 सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने उपायों पर हुई चर्चा

अम्बिकापुर, 24 जनवरी 2026

सांसद लोकसभा क्षेत्र सरगुज़ा श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री अजीत वसंत, एसपी श्री राजेश अग्रवाल, एएसपी श्री अमोलक सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप, सर्व एसडीएम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सांसद श्री महाराज ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट की जांच करें तथा दुर्घटना के मुख्य कारण का पता लगाएं, इस हेतु उन्होंने कलेक्टर श्री वसंत को ऐसे सभी स्थानों की  टीम गठित कर जांच करवाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा बिना हेलमेट, ओवर स्पीडिंग, नम्बर प्लेट वाले, तीन सवारी सहित अन्य पर चालानी कार्रवाई हो। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित किए गए प्रयास, सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, दुर्घटना नियंत्रण के उपाय व सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्घटनाओं को रोकने प्रभावी कदम उठाएं जाएं। उन्होंने ओवरलोडेड गाड़ियों पर भी नियमित कार्रवाई किया जाने कहा तथा यात्री वाहनों पर सुरक्षा के सभी मापदण्डों की जांच के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि रेत, कोयला सहित अन्य खनिज परिवहन के लिए प्रयोग होने वाले वाहनों में तिरपाल से ढका जाए। बिना ढंके एवं कटे फटे तिरपाल का उपयोग करने वाले वाहनों पर कार्रवाई हो। बैठक में उन्होंने कहा कि सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई हो, ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जानकारी आरटीओ को प्रदान करें, आरटीओ ऐसे वाहनों पर परमिट उल्लंघन हेतु नोटिस जारी करें। बैठक में स्कूली वाहनों के नियमित जांच के निर्देश दिए गए तथा क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाले वाहनों पर वाहन चालक सहित स्कूल प्रबंधन पर भी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि ऐसी सड़क जहां एनएच या एसएच की सड़क से पीएमजीएसवाई की सड़क मिलती है वहां लगभग 100 मीटर के पहले ब्रेकर बनवाएं, स्पीड की वजह से दुर्घटना ना हो। एसपी श्री राजेश अग्रवाल ने कहा जिले में तीन पहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिए रिक्शा चालकों को ट्रेनिंग दिया जाए। वहीं चार पहिया वाहन चालकों पर सीट बेल्ट की अनिवार्यता, भारी वाहनों पर लाइट आदि की लगातार जांच जरूरी है। ड्रंक एंड ड्राइव केस पर कड़ी निगरानी रखें, वाहन चालकों की जांच हेतु ब्रीथ एनालाइजर अवश्य रखा जाए। उन्होंने आवश्यक स्थानों में गति अवरोधक, रेडियम पट्टी, संकेतक, साइन बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाने कहा।

बैठक में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह दौरान चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूल बसों की फिटनेस जांच एवं वाहन चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया। वहीं यातायात जागरूकता हेतु स्कूल कॉलेजों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बैठक में सांसद श्री महाराज ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटना प्रतिकर योजना का प्रचार- प्रसार करने निर्देशित किया। बैठक में सांसद श्री महाराज ने जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post