NEWS MiTAN BANDHU

Top News

धमतरी -अवैध धान कारोबार पर प्रशासन का शिकंजा,

 अवैध धान कारोबार पर प्रशासन का शिकंजा, 



नगरी-मगरलोड में फर्में सील, वाहन जब्त

धमतरी- कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से धान का संग्रहण एवं विक्रय करने वाली फर्मों और कोचियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज नगरी एवं मगरलोड विकासखंड में बड़ी कार्रवाई की गई।     18 जनवरी 2026 को विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल नगरी, राजस्व विभाग एवं मंडी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा संयुक्त जांच की गई। जांच के दौरान विकासखंड नगरी अंतर्गत ग्राम बोराई स्थित रोशन ट्रेडर्स (संचालक पद्म भंसाली), ग्राम घुटकेल स्थित शिवम ट्रेडर्स (संचालक सुमित खंडेलवाल) एवं साहू ट्रेडर्स (संचालक सीताराम साहू), साथ ही ग्राम आमाबहरा स्थित पीयूष ट्रेडर्स (संचालक राकेश नाग) में अनियमितताएं पाई गईं। अनियमितताओं के आधार पर कलेक्टर जिला धमतरी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी के आदेश के परिपालन में संबंधित फर्मों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 126/135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

           इसी प्रकार मगरलोड तहसील अंतर्गत संत राम साहू पिता बृज लाल साहू एवं इंदु प्रकाश पिता उदय साहू, दोनों निवासी ग्राम मगरलोड, द्वारा मंडी अधिनियम 1972 का बार-बार उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से धान का संग्रहण एवं परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान दोनों कोचियों से धान एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन की जब्ती की गई तथा उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126B एवं 135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान कारोबार के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post