जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने फहराया राष्ट्रध्वज
उत्तर बस्तर कांकेर, 26 जनवरी 2026/ 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला कार्यालय परिसर कांकेर में सुबह 08 बजे राष्ट्रध्वज फहराया। राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन के बाद उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए सौंपे गये दायित्वों को पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला कार्यालय में ध्वजारोहण के पहले कलेक्टर निवास में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत वंदेमातरम का गायन हुआ। इस मौके पर राज्य प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

Post a Comment