NEWS MiTAN BANDHU

बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

 बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

 


 संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

बलरामपुर, 27 जनवरी 2026/

 गणतंत्र दिवस के 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के प्रांगण में प्रातः 07.30 बजे ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान  एवं वंदे मातरम का गायन किया तथा भारत माता की जय व गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे लगाये। इसके उपरांत कलेक्टर श्री कटारा ने अधिकारियों के साथ परिसर स्थित महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही गणतंत्र दिवस को रेखांकित कर भारत के संविधान का व्याख्या किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वय श्री आर. एस. लाल, श्री प्रमोद गुप्ता, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post