NEWS MiTAN BANDHU

Top News

रिश्वत लेते SDM का बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB की 2026 की पहली बड़ी ट्रैप!

 रिश्वत लेते SDM का बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB की 2026 की पहली बड़ी ट्रैप



बिलासपुर, 2 जनवरी 2026। नए साल के दूसरे ही दिन एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए धर्मजयगढ़ SDM कार्यालय के बाबू अनिल कुमार चेलक को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया।

 ग्राम अमलीटिकरा निवासी राजू कुमार यादव ने वैध नामांतरण के बावजूद बाबू को फाइल दबाने के बदले 2 लाख रुपये की मांग का आरोप लगाया।

ट्रैप प्लान: ACB ने प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य पाकर पहली किश्त 1 लाख पर सहमति के बाद 2 जनवरी को सरकारी आवास पर छापा मारा।

फिल्मी स्टाइल फरारगी: रकम लेते ही शक होने पर आरोपी ने दरवाजा बंद किया और पीछे की दीवार पार बैग फेंक दिया, लेकिन ACB टीम ने सब बरामद कर लिया। कानूनी कार्रवाईACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। DSP अजितेश सिंह के नेतृत्व में जांच जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post