राजिम कुंभ कल्प मेला 01 फरवरी से - दालभात केन्द्रों की निगरानी के लिए लगी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी
धमतरी, 28 जनवरी 2026/ आगामी एक फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेला शुरू होने जा रहा है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राजिम कुंभ कल्प मेला में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं, तीर्थ यात्रियों के लिए दालभात केन्द्र संचालित किया जाना है। आबंटित दालभात केन्द्रों का प्रतिदिन चावल प्रदाय करना, दालभात वितरित कराना, प्रतिदिन दालभात केन्द्र संचालित हो रहा या नहीं इत्यादि के सतत् निरीक्षण एवं निगरानी के लिए अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सहायक खाद्य अधिकारी कुरूद श्री आशीष चन्द्राकर की एक से तीन फरवरी, सहायक खाद्य अधिकारी धमतरी श्री भेलेन्द्र कुमार ध्रुव की 4 से 6 फरवरी, खाद्य निरीक्षक श्री निलेश कुमार चन्द्राकर की 7 से 9 फरवरी, खाद्य निरीक्षक श्री वैभव कोरटिया की 10 से 12 फरवरी, खाद्य निरीक्षक कुरूद श्रीमती नीतूसिंह नेताम की 13 से 15 फरवरी और खाद्य निरीक्षक सुश्री श्वेता दीवान की 01 फरवरी से 15 फरवरी तक ड्यूटी लगाई गई है।
Post a Comment