डे-केयर सेंटर “सियान गुड़ी” के संचालन हेतु रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित
धमतरी, 28 जनवरी 2026/
जिले में वरिष्ठ नागरिकों की देख-भाल, संरक्षण, मनोरंजन, एकाकी जीवन से बचाव एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वृद्धजनों तथा 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के अकेले, विधवा, दिव्यांग एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे-केयर सेंटर “सियान गुड़ी” की स्थापना एवं संचालन किया जाना है।
उक्त डे-केयर सेंटर के संचालन हेतु विभागीय मान्यता प्राप्त इच्छुक स्वैच्छिक संस्था/ट्रस्ट/स्थानीय निकाय/नगरीय निकाय/चिकित्सालय अथवा कलेक्टर द्वारा उपयुक्त समझी जाने वाली संस्थाएं (जिन्हें समाजसेवा/स्वास्थ्य/संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव हो) आवेदन कर सकती हैं।
इच्छुक संस्थाएं समाचार पत्र में प्रकाशन की तिथि से 15 दिवस के भीतर सायं 04:00 बजे तक पूर्ण दस्तावेजों सहित अपना आवेदन साधारण/पंजीकृत/स्पीड पोस्ट के माध्यम से उप संचालक, समाज कल्याण कार्यालय, जिला धमतरी में प्रस्तुत कर सकती हैं।
रुचि की अभिव्यक्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला धमतरी की आधिकारिक वेबसाइट www.dhamtari.gov.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, इच्छुक संस्थाएं कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण में उपस्थित होकर आवेदन पत्र एवं नियम-शर्तें प्राप्त कर सकती हैं।
Post a Comment