NEWS MiTAN BANDHU

Top News

कांकेर जिले में अब तक 2 लाख 56 हजार मेट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हुई


कांकेर जिले में अब तक 2 लाख 56 हजार मेट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हुई





उत्तर बस्तर कांकेर :--

प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले के सभी 149 उपार्जन केंद्रों तथा 70 सहकारी समितियों में किसानों से धान खरीदा जा रहा है। खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 2 लाख 56 हजार 850 मेट्रिक टन धान किसानों से खरीदा जा चुका है। इसमें 2 लाख 54 हजार 646 मेट्रिक टन मोटा धान तथा 2 हजार 073 मेट्रिक टन पतला और 131 मेट्रिक टन सरना वैरायटी का धान शामिल है। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए केन्द्र प्रभारी तथा पर्यवेक्षण व निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार धान के परिवहन, भण्डारण तथा विक्रय की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए 13 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा धान की अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु गठित टीमों के द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post