NEWS MiTAN BANDHU

Top News

नकली नोट

 रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चला रहे थे आरोपी एवं उसकी पत्नी।


👉कई व्यापारियों को नकली नोट देकर खरीदा गया था सामान। 


👉पाटन साप्ताहिक बाजार में भी चला चुके थे नकली नोट।


👉नकली नोट छापने हेतु ऑन लाईन मंगाया था कलर फोटो कापी प्रिण्टर एवं पेपर।



👉आरोपी व्दारा 500-200-100 रूपये के नकली नोट की छपाई की गई थी।


👉आरोपी एवं उसकी पत्नी को लिया गया हिरासत में। 


👉कलर फोटो कापी प्रिण्टर एवं पेपर सहित 1,70,500/- रूपये के नकली नोट (500-200 -100 रू.) किया गया बरामद।

Post a Comment

Previous Post Next Post