20 लाख की लूट का सनसनीखेज खुलासा: जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांजगीर-चाम्पा | 16 जनवरी 2026
थाना चाम्पा क्षेत्र में हुए 20 लाख रुपये से अधिक की लूट और अपहरण के सनसनीखेज मामले का जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने लूट के मास्टरमाइंड योगेश रात्रे सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में सायबर टीम और थाना चाम्पा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दो माह पहले रची गई थी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस लूट की योजना करीब दो माह पहले मास्टरमाइंड सुनील कुर्रे द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बनाई गई थी। आरोपियों को पहले से यह जानकारी थी कि अरविंद इंडस्ट्रीज चाम्पा का सुपरवाइजर हरीश देवांगन नियमित रूप से सक्ती क्षेत्र से बड़ी मात्रा में नकदी कलेक्शन कर चाम्पा लौटता है।
आंखों में मिर्च पावडर, फिर अपहरण
दिनांक 09 जनवरी 2026 को हरीश देवांगन सक्ती से ₹20,18,700 नकद कलेक्शन कर मोटरसाइकिल से चाम्पा लौट रहा था। दोपहर करीब 3:30 बजे ग्राम कोसमंदा मेन रोड तालाब के पास काले रंग की कार सवार आरोपियों ने उसकी आंखों में मिर्च पावडर जैसा पदार्थ डाल दिया। जलन के कारण जब वह मोटरसाइकिल रोककर आंख साफ करने लगा, तभी तीन आरोपी कार से उतरकर उसके पैसे से भरे बैग को छीनने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने हरीश को जबरन कार में बैठाकर उसका मोबाइल छीन लिया और डरा-धमकाकर अपहरण कर लिया।
मैनपाट ले जाकर गहरी खाई में दिया धक्का
आरोपियों ने हरीश को रात करीब 9 बजे मैनपाट सेल्फी पॉइंट के पास ले जाकर पैसे से भरा बैग छीन लिया और उसे जान से मारने की नीयत से गहरी खाई में धक्का दे दिया। हरीश पूरी रात खाई में पेड़ के सहारे फंसा रहा। सुबह किसी तरह सड़क तक पहुंचकर उसने मदद ली और घटना की सूचना दी।
300 से अधिक CCTV कैमरों की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार एवं CSP जांजगीर श्रीमती योगिता बाली खापर्डे के नेतृत्व में सायबर टीम ने चाम्पा, बलौदा और कोरबा क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक CCTV कैमरों की बारीकी से जांच की।
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध वाहन की पहचान कर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से घटना में प्रयुक्त काली कार का पता लगाया गया, जो बिरगहनी निवासी अमीर मिरी के नाम पर पंजीकृत पाई गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने अमीर मिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों योगेश रात्रे, जमुना सेवायक और महेश्वर दिवाकर के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर पुलिस ने लूट की रकम में से ₹13,75,000 नकद, एक वेन्यू कार, चाकू, बेसबॉल स्टिक और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. योगेश रात्रे उर्फ छोटे, उम्र 32 वर्ष, निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर
2. जमुना सेवायक, उम्र 25 वर्ष, निवासी चरणनगर, चाम्पा
3. महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाऊ, उम्र 19 वर्ष, निवासी चरणनगर, चाम्पा
4. अमीर मिरी उर्फ भोलू, उम्र 25 वर्ष, निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर
प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस पूरे मामले के खुलासे में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक अशोक वैष्णव सहित सायबर टीम और थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
जांजगीर-चाम्पा पुलिस की यह कार्रवाई संगठित अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश है कि अपराध कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता।

Post a Comment