बालोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: झलमला चोरी के दोनों मामलों का 24 घंटे में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में बालोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम झलमला में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात, नगद 4,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-07-एलडब्लू-3989 तथा लोहे की हथौड़ी बरामद की गई है। जप्त सामग्री की कुल कीमत 8,52,450 रुपये बताई गई है। इस कार्रवाई में साइबर सेल बालोद एवं थाना बालोद की टीम की विशेष भूमिका रही।
मामला क्रमांक-01:
प्रार्थी राकेश कुमार ठाकुर पिता हरिराम ठाकुर (उम्र 42 वर्ष), निवासी शांतिनगर, घोटिया चौक, झलमला थाना व जिला बालोद ने थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मकान में रहता है। पति-पत्नी दोनों शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। प्रतिदिन की तरह 19 जनवरी को सुबह 9.30 बजे बच्चे स्कूल जाने के बाद दोनों दंपति घर में ताला लगाकर अपने-अपने कार्यस्थल चले गए थे। शाम करीब 4.30 बजे लौटते समय प्रार्थी को उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि घर का दरवाजा खुला है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है।
घर पहुंचने पर देखा गया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा दीवान पलंग और आलमारी खुली हुई थीं। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। सूचना पर पुलिस स्टाफ, डॉग स्क्वॉड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच की गई। अज्ञात चोर द्वारा 7,91,000 रुपये मूल्य के जेवरात चोरी किए जाने की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 30/2025 धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
मामला क्रमांक-02:
दूसरे मामले में प्रार्थिया श्रीमती नम्रता देवी पति स्व. निर्भय लाल तारम (उम्र 55 वर्ष), निवासी शांतिनगर, घोटिया चौक, झलमला थाना व जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 जनवरी 2026 को सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे के बीच अज्ञात चोर ने उनके मकान के सामने की दीवार फांदकर चैनल गेट और दरवाजे के ताले तोड़े। अंदर घुसकर कमरे के ताले को तोड़ते हुए लकड़ी की दराज में रखी नगदी 4,000 रुपये चोरी कर ली। इस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 32/26 धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना बालोद एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ, जिसके बाद चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त साधन जप्त किए गए।
बालोद पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है तथा आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Post a Comment