NEWS MiTAN BANDHU

Top News

जांजगीर-चांपा-ट्रक चालक से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

 

ट्रक चालक से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई



जांजगीर-चांपा।
थाना अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रात्रि के समय सुनसान का फायदा उठाकर ट्रक चालक से मारपीट कर नकदी लूट ली थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 जनवरी 2026 की रात लगभग 10.00 बजे, तरौद चौक से आगे नेशनल हाईवे रोड पर ट्रक क्रमांक CG10 BY-6839 के चालक प्रहलाद महंत के साथ यह घटना हुई। आरोपी ने ट्रक के केबिन में चढ़कर हाथ-मुक्का व बेल्ट से मारपीट की और चालक की जेब में रखे 3000 रुपये लूटकर फरार हो गया।

घटना की सूचना पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 37/26, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में अकलतरा पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और निरीक्षण किया।

घटनास्थल पर आरोपी का आधार कार्ड गिरा हुआ मिला, जिसमें नाम गजेंद्र केवट पिता गंगा प्रसाद केवट, निवासी हिर्री, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर, उम्र 27 वर्ष अंकित था। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक नग चमड़े का बेल्ट तथा लूटे गए 3000 रुपये में से 1500 रुपये बरामद कर जब्त किए गए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन किस्म का अपराधी है और उसके विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है।


Post a Comment

Previous Post Next Post