मगरलोड विकासखंड के पंचायत मोहेरा में 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण
स्वरोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
धमतरी - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा बड़ौदा आरसेटी संस्था के सहयोग से प्रधाननमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अंतर्गत मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहेरा में आयोजित 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 12-1-26 से 12-2-26 तक किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 12-1-26 से प्रारंभ हुआ है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को भवन निर्माण से संबंधित तकनीकी एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों की दक्षता का मूल्यांकन लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल) एवं साक्षात्कार (वाइवा) के माध्यम से किया जाएगा।
एक माह की इस प्रशिक्षण अवधि में प्रतिभागियों को भवन निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों कृ जैसे ईंट-गारा कार्य, प्लास्टर, ढलाई, नाप-जोख एवं संरचनात्मक तकनीक की गहन जानकारी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इ स प्रशिक्षण ने उनके आत्मविश्वास और कौशल दोनों को निखारा जा रहा है, जिससे वे अब स्वरोजगार एवं रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करने में सक्षम होंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर, कुशल और रोजगारपरक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा।

Post a Comment