अवैध शराब पर धमतरी पुलिस की सख्त कार्रवाई
अर्जुनी पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
धमतरी। जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ धमतरी पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना अर्जुनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति साहू पेट्रोल पंप की ओर अवैध शराब बिक्री के लिए परिवहन कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर अर्जुनी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम आमदी स्थित साहू पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की और दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में
एकमचंद कुर्रे (19 वर्ष), पिता किसन कुर्रे एवं
हुमन निर्मलकर (22 वर्ष), पिता अगेश्वर निर्मलकर
दोनों निवासी कंवर चौकी कंवर, थाना गुरूर, जिला बालोद (छत्तीसगढ़) शामिल हैं।
आरोपियों के कब्जे से 30 पौवा देशी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 2,800 रुपये है, तथा एक छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG-24-V-8599) जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई गई है, जप्त किया गया। कुल जप्त मशरूका की कीमत लगभग 5 लाख 2 हजार 800 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि धमतरी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने 12.5 किलोग्राम गांजा जप्त कर दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया था, जिससे अवैध नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है।

Post a Comment