NEWS MiTAN BANDHU

Top News

धमतरी - निराश्रित एवं घुमन्तु पशुओं के संरक्षण हेतु गौधाम योजना की प्रगति की समीक्षा

 निराश्रित एवं घुमन्तु पशुओं के संरक्षण हेतु गौधाम योजना की प्रगति की समीक्षा



ग्राम पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश


धमतरी, 17 जनवरी 2026/विकासखंड धमतरी अंतर्गत निराश्रित एवं घुमन्तु पशुओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गौधाम समिति की बैठक बीते गुरुवार को जनपद पंचायत धमतरी के सभागार में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला गौधाम समिति के अध्यक्ष श्री हेमराज सोनी थे, जबकि अध्यक्षता विकासखंड गौधाम समिति के अध्यक्ष श्री धरम साहू द्वारा की गई।

    बैठक में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गौधाम योजना अंतर्गत विकासखंड धमतरी में अब तक हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उपस्थित अतिथियों के स्वागत उपरांत विकासखंड धमतरी से डॉ. मयंक पटेल द्वारा योजना की जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरिद खुर्द, सोरम एवं भोयना में गौधाम संचालन हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं, किंतु संबंधित ग्राम पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होना शेष है।

   इस अवसर पर विकासखंड अध्यक्ष श्री धरम साहू ने कहा कि अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त न होने के कारण शासन की इस महत्वपूर्ण योजना की प्रगति प्रभावित हो रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद पंचायत धमतरी के माध्यम से संबंधित ग्राम पंचायतों से शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवश्यक पत्राचार किया जाए।

    बैठक में शहरी क्षेत्र में निराश्रित एवं घुमन्तु पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम धमतरी अंतर्गत अर्जुनी गौठान को भी गौधाम योजना में सम्मिलित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। नगर निगम धमतरी के उपायुक्त श्री पी.सी. सार्वा को इस संबंध में निगम स्तर से शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

   जिला गौधाम समिति के अध्यक्ष श्री हेमराज सोनी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान गौठान योजना अंतर्गत पंचायतों को जारी राशि से जिले के चारों विकासखंडों में एक-एक पशु एम्बुलेंस एवं खेतों से पैरा एकत्र करने हेतु बेलर मशीन की व्यवस्था के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे पशुपालन एवं गौ-संरक्षण को और सुदृढ़ किया जा सके।

    समिति सदस्य श्री रितेश मिश्रा ने ग्राम खरेंगा में गौधाम संचालन हेतु इच्छुक समिति से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने की जानकारी दी। वहीं समिति सदस्य कु. कविता कुर्रे ने बताया कि ग्राम कंडेल में लगभग 5 एकड़ शासकीय भूमि गौधाम संचालन हेतु उपलब्ध है। इस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा इच्छुक समिति से आवेदन प्राप्त कर गौसेवा आयोग को प्रस्ताव प्रेषित करने पर सहमति व्यक्त की गई।

       बैठक में गौधाम समिति के सदस्य श्री रितेश मिश्रा, श्री पुषांक साहू, श्री दिलीप साहू, कु. कविता कुर्रे तथा पशुधन विकास विभाग जिला धमतरी के उपसंचालक डॉ. ए.के. मरकाम, अतिरिक्त उपसंचालक डॉ. टी.आर. वर्मा, जिला पशु चिकित्सालय से डॉ. मयंक पटेल, डॉ. प्रमोद ठाकुर एवं नगर निगम धमतरी के उपायुक्त श्री पी.सी. सार्वा उपस्थित रहे।

 बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा जिला धमतरी को गौधाम योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश स्तर पर अग्रणी जिला बनाने का संकल्प लिया गया। अंत में डॉ. प्रमोद ठाकुर द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।

    बैठक के सफल आयोजन में पशुधन विकास विभाग के श्री मिथलेश हिरवानी (सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मु.ग्रा. ई. सोरम), श्री प्रेमलाल साहू (सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पशु चिकित्सालय धमतरी), श्री झुमुक नेताम (परिचारक), श्री अनुज देवांगन (पी.ए.आई.), श्री ख्रिज खान (पी.ए.आई.) का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post