NEWS MiTAN BANDHU

Top News

धमतरी - विधायक ओंकार जालमपुर मे शाकम्भरी जयंती की दी शुभकामनाएं

 विधायक ओंकार साहू आमापारा -  वार्ड में आयोजित शाकम्भरी जयंती में  शामिल होकर क्षेत्र वासियों को दी शुभकामनाएं




 धमतरी। जालमपुर वार्ड में मरार पटेल समाज द्वारा श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ  शाकम्भरी जयंती पर  का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस गरिमामय अवसर पर विधायक श्री साहू ने मरार समाज के हित में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शेड निर्माण का विधिवत भूमिपूजन किया तथा 7 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर समाज को एक महत्वपूर्ण सौगात प्रदान की। इन विकास कार्यों से समाज के धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को सशक्त आधार मिलेगा।

महोत्सव के दौरान धमतरी नगर मरार समाज के सामाजिक बंधुओं द्वारा मां शाकम्भरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। हरी शाक-सब्जियों का भोग लगाकर समाज ने देवी मां शाकंभरी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण समाज की मातृशक्तियों द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा रही, जो डीजे धूमाल के साथ जालमपुर वार्ड से प्रारंभ होकर धमतरी नगर सदर का भ्रमण करती हुई सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं, जिससे पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। आयोजन स्थल पर समाज के सभी वर्गों में अपार उत्साह, उमंग और उल्लास देखने को मिला।

मुख्य अतिथि विधायक श्री ओंकार साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को शाकम्भरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मरार समाज छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में निवास करता है और अपनी मेहनत, संस्कार व सेवा भाव के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मरार समाज शाक-सब्जी उत्पादन के माध्यम से न केवल शाकाहार को बढ़ावा देता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विधायक श्री साहू ने कहा कि जब भी हरी और ताजी शाक-सब्जियों की आवश्यकता होती है, तब हम सभी मरार समाज के लोगों की शाकम्भरी बाड़ी की सब्जियों पर ही निर्भर रहते हैं, जो इस समाज की कड़ी मेहनत, समर्पण और सामाजिक उपयोगिता को दर्शाता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर श्री विजय देवांगन ने कहा कि विधायक श्री ओंकार साहू द्वारा मरार पटेल समाज को शेड निर्माण की सौगात दी गई है, जो समाज के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी धमतरी नगर के समग्र विकास के लिए लगातार नए कार्य किए जाते रहेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू, पूर्व महापौर श्री विजय देवांगन, बिशेसर पटेल (संरक्षक, धमतरी राज), महेश रोहरा (सर्व समाज जिला अध्यक्ष), सगून पटेल (अध्यक्ष, धमतरी राज), संजय डागौर, भूषण पटेल (अध्यक्ष, धमतरी नगर), दिलीप पटेल, नील पटेल, ऋषभ ठाकुर (नेता प्रतिपक्ष, आमदी), बबला पटेल, देवेन्द्र पटेल, चन्द्रकला पटेल, पारसमणी साहू, चित्तेंद्र साहू, धर्मेंद्र पटेल, विमला पटेल, रोशन पटेल, राजा पटेल, यशवंत पटेल, सागर पटेल, प्रदीप पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। अंत में समाज के पदाधिकारियों एवं सामाजिक बंधुओं ने विधायक श्री ओंकार साहू एवं पूर्व महापौर श्री विजय देवांगन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


========================================

NEWS MiTAN BANDHU 



Post a Comment

Previous Post Next Post