महासमुंद में चौथी कक्षा की परीक्षा बना विवाद का कारण, कुत्ते के नाम के विकल्प में ‘राम’ लिखे जाने पर हंगामा
महासमुंद - छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शैक्षणिक सत्र 2025–26 की चौथी कक्षा की अर्धवार्षिक अंग्रेजी परीक्षा एक सवाल के कारण विवादों में घिर गई है। प्रश्नपत्र में पूछे गए एक प्रश्न— “मौना के कुत्ते का नाम क्या है?”— के उत्तर विकल्पों में ‘राम’ शब्द शामिल होने से जिले में धार्मिक संगठनों का आक्रोश भड़क उठा।
जैसे ही यह प्रश्न सामने आया, हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की महासमुंद जिला इकाई ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संगठनों का आरोप है कि भगवान राम करोड़ों लोगों की आस्था और संस्कृति के प्रतीक हैं, ऐसे पवित्र नाम को इस तरह के प्रश्न में शामिल करना अस्वीकार्य है।
विरोध के दौरान बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकाली और पैदल मार्च करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान डीईओ विजय कुमार लहरे के खिलाफ नारेबाजी की गई और उनके पुतले का दहन भी किया गया। संगठनों ने मांग की है कि प्रश्नपत्र तैयार करने और छपाई से जुड़े सभी जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो जिलेभर में उग्र जनआंदोलन किया जाएगा। इस विवाद को लेकर आम नागरिकों और अभिभावकों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है।
अधिकारियों की सफाई
पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने सफाई देते हुए कहा कि प्रश्नपत्र का मूल प्रश्न कुछ और था, लेकिन प्रिंटिंग प्रेस स्तर पर गलती हो गई। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रश्न को हटाकर गलती से दूसरा प्रश्न जोड़ दिया गया। डीईओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, यह मामला शिक्षा व्यवस्था में प्रश्नपत्र निर्माण और जांच प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर रहा है।


Post a Comment