NEWS MiTAN BANDHU

Top News

शिक्षक साख सहकारी समिति के वार्षिक कैलेंडर का वृद्धजनों ने किया विमोचन

शिक्षक साख सहकारी समिति के वार्षिक कैलेंडर का वृद्धजनों ने किया विमोचन

शिक्षक साख सहकारी समिति के वार्षिक कैलेंडर के सोलहवें संस्करण का वृद्धजनों ने किया विमोचन

शिक्षक साख सहकारी समिति के वार्षिक कैलेंडर का वृद्धजनों ने किया विमोचन


समिति की ओर से वृद्धाश्रम में 1माह का राशन सामग्री भेंट

धमतरी-  शिक्षक संवर्ग साख सहकारी समिति मर्यादित धमतरी जिला धमतरी के अध्यक्ष मेघनाथ साहू एवं सचिव कौशल चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश का सबसे पहला शिक्षकों का साख सहकारी समिति धमतरी जिले में 2009 में शिक्षकों की आर्थिक उन्नति के उद्देश्य से स्थापित किया गया.जो निरंतर प्रगति के नित नए सोपान गढ़ रहे हैं. नव वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर के सोलहवें संस्करण का विमोचन रुद्री में स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों के कर कमलों से कराया गया.  उपस्थित सदस्यों ने समिति की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए सभी बुजुर्गों से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर समिति की ओर से एक माह का राशन सामग्री संचालक श्री लक्कू भानु जी को वृद्धाश्रम हेतु भेंट किया गया. विमोचन के दौरान समिति के उपाध्यक्ष चुरामन कुंभज, संयोजक देवनाथ साहू, संरक्षक भगवती सोनी, जिला प्रतिनिधि लोकेश पांडे,कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव, सदस्य राजेश सोनवानी, चोवाराम चंद्राकर, फनेंद्र शांडिल्य, हेमंत डेकाटे, मीडिया प्रभारी योगेंद्र साहू,भुनेश्वर साहू आदि उपस्थित थे.




Post a Comment

Previous Post Next Post