NEWS MiTAN BANDHU

Top News

धमतरी -किसानों के हित में विधायक ओंकार साहू ने कलेक्टर से की मुलाकात

 किसानों के हित में विधायक ओंकार साहू ने कलेक्टर से की मुलाकात



रकबा समर्पण बंद कर नियमित धान खरीदी व टोकन पोर्टल पुनः चालू करने के दिए निर्देश

धमतरी —

धमतरी जिले में धान खरीदी के दौरान किसानों को हो रही लगातार समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आज धमतरी विधायक ओंकार साहू ने जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से मुलाकात कर किसानों के पक्ष में मजबूती से अपनी बात रखी। विधायक साहू ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था के कारण किसान मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से परेशान हैं, जिसे तत्काल दूर किया जाना आवश्यक है।

मुलाकात के दौरान विधायक ओंकार साहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों से जबरन रकबा समर्पण कराया जाना पूरी तरह अनुचित है और इसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी की प्रक्रिया को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल की तरह नियमित, सरल और किसान हितैषी बनाया जाए, ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की बाधा न आए।

विधायक साहू ने कलेक्टर का ध्यान इस ओर भी आकृष्ट कराया कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं, जिनका धान अब तक नहीं खरीदा जा सका है। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे सभी किसानों के लिए पुनः टोकन काटने हेतु पोर्टल तत्काल चालू किया जाए, जिससे कोई भी पात्र किसान धान बिक्री से वंचित न रह जाए।

इस पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी की लिमिट बढ़ाई जा रही है तथा शीघ्र ही बचे हुए किसानों के लिए दोबारा टोकन काटने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि धान खरीदी पूरी तरह पारदर्शी, सुचारू और किसान हितैषी तरीके से संपन्न हो तथा किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

विधायक ओंकार साहू ने कहा कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक हर किसान का धान नहीं खरीदा जाता, तब तक कांग्रेस पार्टी और उसके जनप्रतिनिधि किसानों की आवाज़ बनकर संघर्ष करते रहेंगे। किसानों के हक़, सम्मान और अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस हर मंच पर मजबूती से खड़ी रहेगी। साथ ही विधायक महोदय ने क्षेत्र के अनेक गांवों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ने के लिए विस्तार से चर्चा किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post