दंतेवाड़ा : पंचायत सचिवों के कुल 06 पदों भर्ती हेतु कम्प्यूटर कौशल परीक्षा होगा 4 एवं 5 फरवरी को
दंतेवाड़ा, 28 जनवरी 2026
कार्यालय जिला पंचायत से जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में ग्राम पंचायत सचिवों के कुल 06 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इस संबंध में पात्र अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर कौशल परीक्षा का आयोजन दिनांक 04 फरवरी एवं 05 फरवरी 2026 को प्रातः 10.30 बजे से कार्यालय लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में किया गया है। कम्प्यूटर कौशल परीक्षा में पात्र अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं पहचान पत्र जिसमें फोटो लगा हो के साथ उपस्थित होने के लिए सूचना जारी किया जा रहा है। कम्प्यूटर कौशल परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची का अवलोकन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दन्तेवाड़ा के सूचना पटल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा, कटेकल्याण के सूचना पटल पर एवं जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के वेबसाईट में कर सकते हैं।
Post a Comment