NEWS MiTAN BANDHU

Top News

बालोद - दूर का रिश्तेदार बनकर महिला से ठगी

 दूर का रिश्तेदार बनकर महिला से ठगी, सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार



बालोद। ग्राम हरदी की एक महिला को बातों में उलझाकर स्वयं को दूर का रिश्तेदार बताकर घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए जेवरात और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश पटेल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना देवरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री बोनीफांस एक्का के पर्यवेक्षण में निरीक्षक राकेश ठाकुर, थाना प्रभारी देवरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।

प्रार्थिया ने थाना देवरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25 दिसंबर 2025 को वह अपने खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और उससे उसके मायके व मां के मामा के गांव के बारे में पूछताछ करने लगा। जानकारी मिलने पर आरोपी ने स्वयं को उसका नाना बताते हुए विश्वास में लिया और दूर का रिश्तेदार होने का झांसा देकर उसके घर में प्रवेश कर गया। घर के बेडरूम में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर आरोपी फरार हो गया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध क्रमांक 194/25 धारा 305, 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी

जांच के दौरान संदेही आरोपी नारायण बंजारे उर्फ मुकरी को पकड़कर थाना देवरी लाया गया। गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किए गए जेवरात उसने अपनी मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छिपाकर रखे थे।

आरोपी के कब्जे से

एक जोड़ी सोने के टॉप्स

एक जोड़ी सोने के एयर रिंग

एक नग सोने का मंगलसूत्र

सोने के गोल दाने एवं मराठी लॉकेट

दो जोड़ी चांदी की पायल

एक जोड़ी चांदी की बचकानी पायल

एक नग चांदी का करधन (पुराना)

तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होंडा एसपी साइन (क्रमांक CG 08 AS 7874) जब्त की गई है।जब्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत ₹1,50,500 बताई गई है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post