NEWS MiTAN BANDHU

Top News

धमतरी - रेलवे निर्माण सामग्री चोरी का बड़ा खुलासा - धमतरी पुलिस ने किए 7 शातिर आरोपी गिरफ्तार

 रेलवे निर्माण सामग्री चोरी का बड़ा खुलासा - धमतरी पुलिस ने किए 07 शातिर आरोपी गिरफ्तार

धमतरी | 20जनवरी 2026

धमतरी पुलिस ने रेलवे निर्माण सामग्री चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए संगठित गिरोह के 07 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1.80 लाख रुपये मूल्य की 120 नग लोहे की सरिया तथा चोरी में प्रयुक्त मेटाडोर वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई को संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध बड़ी सफलता माना जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना कुरूद पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है। मामला सितंबर 2025 का है, जब रेलवे टीएसएस निर्माणाधीन स्थल से भारी मात्रा में निर्माण सामग्री चोरी की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमन कुमार दुबे, निवासी अभनपुर जिला रायपुर, ने 9 सितंबर 2025 को थाना कुरूद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 8 और 9 सितंबर 2025 की दरम्यानी रात ग्राम कन्हारपुरी के पास रेलवे टीएसएस निर्माण स्थल से अज्ञात चोरों ने 32 एमएम की लोहे की 120 सरिया चोरी कर ली, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई। इस रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 225/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना के दौरान पुलिस ने प्रार्थी एवं गवाहों के बयान, घटनास्थल निरीक्षण, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज की। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने विष्णु दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपने मेमोरेंडम कथन में अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपी के कथन के आधार पर पुलिस ने इस संगठित गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों चंद्रभूषण सिंह, शेख फैजल, टी. शिव कुमार, ओमप्रकाश बंजारे, सुग्रीम राम एवं आकाश गुप्ता को चिन्हित कर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद प्रकरण में संगठित अपराध से संबंधित धाराएं जोड़ी गईं।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त मेटाडोर वाहन क्रमांक CG-17-KK-2545 तथा चोरी गई 120 नग लोहे की सरिया बरामद कर विधिवत जब्त कर ली। बरामद सम्पूर्ण माल पुलिस के कब्जे में सुरक्षित रखा गया है।

सभी आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, इस प्रकरण में गिरफ्तार तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। कुछ आरोपियों पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट एवं मारपीट जैसे मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध रहे हैं।

धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में चोरी एवं संगठित अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post