NEWS MiTAN BANDHU

Top News

गरियाबंद से बड़ी नक्सल विरोधी सफलता, जंगल में छिपाया गया हथियार डम्प बरामद

 

गरियाबंद से बड़ी नक्सल विरोधी सफलता, जंगल में छिपाया गया हथियार डम्प बरामद


गरियाबंद- गरियाबंद जिले से नक्सल विरोधी अभियान को लेकर एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। आत्मसमर्पण कर चुके माओवादियों से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने जंगल क्षेत्र में छिपाकर रखे गए नक्सली हथियार डम्प का खुलासा किया है। इस कार्रवाई को जिला पुलिस बल की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पित माओवादियों ने सुरक्षा एजेंसियों को डीजीएन डिवीजन द्वारा जंगल क्षेत्र में हथियार डम्प किए जाने की सूचना दी थी। इस इनपुट को गंभीरता से लेते हुए गरियाबंद जिला पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष अभियान दल आप्स टीम ई-30 को रवाना किया गया।

अभियान के तहत ई-30 टीम एवं बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की संयुक्त टीम द्वारा थाना शोभा अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के घने जंगल क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। दुर्गम और पहाड़ी इलाका होने के कारण जवानों को काफी सावधानी और रणनीति के साथ तलाशी अभियान चलाना पड़ा।

सर्चिंग के दौरान टीम को एक टेकरी के ऊपर चट्टान के किनारे संदिग्ध स्थान दिखाई दिया। जब उस स्थान की बारीकी से जांच की गई तो वहां नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार डम्प का पता चला। सुरक्षा बलों ने मौके से 01 नग अत्याधुनिक एके-47 रायफल, उसके साथ 01 नग खाली मैगजीन तथा 01 नग 12 बोर हथियार बरामद किया। बरामद सभी हथियार सुरक्षित तरीके से जब्त कर लिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों द्वारा इन हथियारों को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से जंगल में छिपाकर रखा गया था। समय रहते इस डम्प का पता चल जाना सुरक्षा बलों और आम नागरिकों दोनों के लिए बड़ी राहत की बात है।

इस कार्रवाई से नक्सलियों की गतिविधियों को करारा झटका लगा है। साथ ही यह भी स्पष्ट होता है कि आत्मसमर्पण नीति के तहत मुख्यधारा में लौट रहे पूर्व माओवादी सुरक्षा बलों के लिए अहम जानकारियों का स्रोत बन रहे हैं।

गरियाबंद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नक्सल उन्मूलन के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और किसी भी सूरत में नक्सलियों की मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा बलों की सतर्कता और समन्वित कार्रवाई से आने वाले समय में नक्सल गतिविधियों पर और अधिक प्रभावी अंकुश लगाए जाने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post