NEWS MiTAN BANDHU

Top News

कांकेर -नरहरपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, खुड़खुड़िया जुए का भंडाफोड़

नरहरपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, खुड़खुड़िया जुए का भंडाफोड़

घेराबंदी कर 06 जुआरी गिरफ्तार, ₹7,400 नकद सहित जुआ सामग्री जप्त

नरहरपुर थाना क्षेत्र में अवैध जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए खुड़खुड़िया (जुआ) खेलते हुए 06 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर की गई, जिससे क्षेत्र में सक्रिय जुआ गतिविधियों पर करारा प्रहार हुआ है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम डब्बीपानी स्थित रंगमंच के पास कुछ लोग खुड़खुड़िया जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना नरहरपुर पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की और बताए गए स्थान पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी की। दबिश के दौरान मौके पर जुआ खेलते 06 आरोपियों को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल ₹7,400 नगद राशि जप्त की है। इसके साथ ही खुड़खुड़िया जुए में प्रयुक्त चार्ट, जिसमें ईंट, पान, चिड़ी, झण्डा, मुण्डा एवं हुकुम अंकित थे, बरामद किया गया। इसके अलावा 06 नग प्लास्टिक गोटी एवं अन्य जुआ सामग्री भी मौके से जप्त की गई, जिसे विधिवत जप्ती कार्रवाई कर सील किया गया।

प्रकरण में पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 17/2025 दर्ज करते हुए आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

नरहरपुर पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा एवं अन्य सामाजिक अपराधों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान प्रकरण में विवेचना जारी है तथा जुआ नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post