कलेक्टर ने किया स्कूलों एवं निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
उत्तर बस्तर कांकेर
जिले के कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मंडावी ने गुरुवार को अंतागढ़ विकासखंड के विभिन्न स्कूलों और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने तुमसनार पोटा केबिन हायर सेकेंडरी स्कूल, नागरबेड़ा पोटा केबिन हाई स्कूल, आमाबेड़ा का आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, बड़े पिंजोड़ी हाई स्कूल का निरिक्षण किया तथा बड़े पिंजोड़ी में दो अतिरिक्त कक्ष और दो शौचालय का निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया।तुमसनार में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजनें के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री मंडावी नें ग्राम सेमरगांव में प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाले पेन करसाड़ स्थल का भी अवलोकन किया तथा समाज के लोगों से चर्चा कर इस पेन करसाड़ के सम्बन्ध में जानकारी ली । उन्होंने करसाड़ स्थल में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारीयों को दिये। उल्लेखनीय हैं की इस पेन करसाड़ में कई राज्यों से गोंडवाना समाज के लोग पहुंचते हैं। कलेक्टर नें सेमरगांव में संचालित गोंडी पाठशाला का भी अवलोकन किया और वहां पढ़ने वाले बच्चों से प्रश्न पूछे , बच्चों नें गोंडी में अपना परिचय देते हुए प्रश्नों का उत्तर दिया।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर नें अंतागढ़ में निर्माणाधीन मावा मोदोल लाइब्रेरी, अपर कलेक्टर कार्यालय के लिए निर्माणाधीन भवन व तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने के पश्चात गरदा से धनेली मार्ग का निरीक्षण किया। यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित किया गया था, किंतु लगभग 7 किलोमीटर का पैच स्वीकृति के अभाव में अपूर्ण था।
जिले के समग्र विकास एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त शेष 7 किलोमीटर मार्ग को जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत अब शेष निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इस मार्ग के पूर्ण होने से अंतागढ़ से कांकेर आने-जाने वाले नागरिकों को लगभग 30 किलोमीटर दूरी की बचत होगी। साथ ही यात्री सीधे पीड़ापाल मार्ग से आवागमन कर सकेंगे, जिससे समय, ईंधन और संसाधनों की भी बचत होगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम अंतागढ़ श्री राहुल रजक भी मौजूद थे।

Post a Comment